🔸 अपहृत बालिका को बरामद कर, किया परिजनों को सुपुर्द।
बिलासपुर ,03 जुलाई । श्रीमान पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा जिले में गुम बालक/बालिकाओं की खोजबीन हेतु लगातार अभियान चलाकर गुम बच्चों की पता तलाश हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिप्रेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में कोटा क्षेत्र में गुम बच्चों की खोजबीन हेतु लगातार पतासाजी की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य दिनांक 02.07.2023 को अपहृत बालिका को आरोपी के कब्जे से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
विवरण – प्रार्थी दिनांक 30.06.2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी नाबालिक लड़की उम्र 16 साल 09 माह को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है, रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान अपहृत बालिका एवं आरोपी की पतासाजी लगातार की जा रही थी। विवेचना दौरान दिनांक 02.07.2023 को थाना प्रभारी कोटा को अपहृत बालिका एवं आरोपी का ग्राम बिल्लीबंद में होने की सूचना होने पर तत्काल पुलिस टीम भेजकर
ग्राम बिल्लीबंद में आरोपी अभिषेक यादव साकिन बिल्लीबंद के कब्जे से अपहृत बालिका को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। आरोपी अभिषेक यादव पिता होरी लाल यादव उम्र 19 साल साकिन बिल्लीबंद थाना कोटा जिला बिलासपुर के विरुद्ध अपराध धारा सबूत का पाए जाने से मामले में धारा 366,376(2)(ढ),भा.द.वी. 4,पॉक्सो एक्ट की धारा जोड़कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जाती है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम साहू,उनि. श्यामलाल गढ़ेवाल, आरक्षक प्रदीप जायसवाल, सुनील पटेल, असीम भारद्वाज, चंदन मानिकपुरी का सराहनीय योगदान है।
[metaslider id="347522"]