Raigarh News :संस्कार स्कूल में लगा हेल्थ कैंप

रायगढ़,03 जुलाई । जिले प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल में 1 जुलाई डाक्टर्स डे के अवसर पर कक्षा नर्सरी से कक्षा 5वीं तक के बच्चों के लिए मेडिकल कैंप लगाया गया। संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि कक्षा नर्सरी से कक्षा 2रीं तक के लिए छात्र-छात्राओं हेतु महिला दन्त चिकित्सक स्नेहा चेतवानी एवं जया पटेल ने दांतों का परीक्षण कर बच्चों को दांत की सुरक्षा, ब्रश करने की प्रक्रिया, रख-रखाव आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

वहीं दूसरी ओर कक्षा 3री से 5वीं तक के बच्चों के लिए बालाजी पैथोलॉजी की तरफ से ब्लड ग्रुप टेस्ट की व्यवस्था रख गई थी जिसमें बच्चों का परीक्षण कर उनका ब्लड गु्रप बताया गया। ताकि  विकट स्थिति में बल्ड गु्रप की जानकारी का लाभ बच्चों एवं परिवार को मिल सके। संस्था की प्राचार्या रश्मि शर्मा ने बताया कि मेडिकल हेल्थ कैंप के माध्यम से डाक्टर्स डे के अवसर पर सभी डाक्टर्स का सम्मान ज्ञापित किया गया। साथ ही बच्चों में जागरूकता भी आई। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम प्रभारी इम्तियाज फातिमा और अनुराधा शर्मा ने प्रतीक चिन्ह देकर डाक्टर्स का सम्मान किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]