बाफना ज्वेलर्स दुकान में चोरी का मास्टर माइंड सहित 12 गिरफ्तार, अंतरराज्जीय चोर गिरोह का खुलासा

बालोद,02 जुलाई जिले के अर्जुन्दा में हुए बाफना ज्वेलर्स दुकान में 75 लाख की चोरी करने वाले अंतरराज्जीय चोर गिरोह के मुख्य सरगना सहित 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी चरण सिंह व संगम सिंह को पांढुर्णा मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने से बने जेवरात वजनी लगभग 1620 किलो ग्राम ए चांदी के जेवरात 31 किलो ग्राम बरामद किया है। आरोपियों द्वारा थाना देवरी के महालक्ष्मी जेवलर्स व अन्य जिले के कई दुकानों को भी निशाना बनाया था ।

बता दें कि एसपी के निर्देश में आरोपियों की पतासाजी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम के द्वारा लगातार आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक संदेही चारपहिया वाहन व 04 संदिग्ध व्यक्तियों का होना पाया गया । जांच के दौरान एक फुटेज में संदेही गाड़ी के राजनांदगांव में पहले से होना पाया गया। उसके आधार पर आरोपी लाखन सिंह भाटिया एवं महेश वालमिकी निवासी राजनांदगांव की पहचान होने पर हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई।

आरोपियों ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ जिला राजनांदगांव से जिला बालोद आकर आसपास क्षेत्रों में कंबंल बेचने के नाम पर फेरी लगाकर सोने चांदी के दुकानों की रेकी करता थे फिरउसके संबंध में अपने साथी महेश व पांढुर्णा मध्यप्रदेश निवासी चरण सिंह व संगम सिंह को इसकी सूचना देते थे।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

सूचना पाकर दोनों आरोपी राजनादगांव लाखन सिंह के घर में आए 10 दिन तक उसके घर में रूककर लगातार बालोद अर्जुन्दा देवरी के आसपास रेकी कर चोरी की योजना बनाई। गत 24..25 जून की दरम्यिनी रात को चरण सिंह, संगम सिंह, लाखन सिंह व महेश वालमिकी चारपहिया वाहन तवेरा कार से अर्जुन्दा बाफना जेवलर्स जाकर दुकान में लगे शटर का ताला तोड़ कर उसके दुकान में रखे सोने से बने जेवरात वजनी लगभग 1620 किलो ग्राम ए चांदी के जेवरात 31 किलो ग्राम तथा नगदी रकम 1,78, 000 रूपए एवं दुकान में लगे सीसीटीवी डीवीआर की चोरी के बाद मोहारा राजनांदगांव पंहुच कर चोरी के सोने, चांदी के जेवरात आपस में बंटवारा कर लिया। चोरी के बाद लाखन सिंह व महेश वालमिकी अपने घर राजनांदगाव व चंरण सिंह व संगम सिंह अपने घर पांढुर्णा मध्यप्रदेश चले गए।

गिरफ्तार आरोपियों में संगम सिंह बावरी, चरण सिंह भादा, निवासी पाढुर्णा मध्यप्रदेश, लाखन सिंह भाटिया निवासी पेन्ड्री थाना लालबाग जिला राजनांदगांव, महेश वालमिकी निवासी अटल आवास पेन्ड्री थाना लालबाग राजनांदगांव, राजेन्द्र सिंह निवासी हरदा मध्यप्रदेश, हरविंदर सिंह निवासी भोपाल, सुरजीत सिंह निवासी हरदा ;मध्यप्रदेश, संजू सिंह भाटिया निवासी पेन्ड्री थाना लालबाग जिला राजनांदगांव, राणदीप सिंह निवासी छिन्दवाडा, कुलजीत सिंह निवासी छिन्दवाड़ा, सागर भोजपुरी निवासी लालबाग राजनादगांव एवं चोरी का सामान खरीदने वाले सोनार रामकुमार सोनी थाना बंसतपुर जिला राजनांदगांव शामिल हैं। सभी आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया गया है।