Raipur News :नशीली गोलियों, गांजा के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर ,02 जुलाई । एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम की नशा का काला कारोबार करने वालो के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कार्रवाई के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गांजा और प्रतिबंधित नशीली गोलियों के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 7 किलो 300 ग्राम गांजा और 105 नग प्रतिबंधित नशीली गोलियां जब्त हुई हैं।

1 जुलाई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर-अपराध अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और संबंधित थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने नशे का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 किलो 300 ग्राम गांजा और 105 नग नाईट्रोसन प्रतिबंधित नशीली टेबलेट तथा घटना में प्रयुक्त 1 दोपहिया वाहन जुमला कीमती 95,000/- रूपये जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में कार्यवाही की गई।

थाना माना के अपराध क्रमांक 198/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट के प्ररकण में थाना माना क्षेत्रांतर्गत माना मोड़ डुमरतराई पास दोपहिया वाहन में गांजा बिक्री करते आरोपी सन्नी उर्फ शोभा लाल जलछत्री पिता शंकर लाल जलछत्री उम्र 36 साल निवासी नयापारा महासमुंद वार्ड नं. 06 थाना सिटि कोतवाली जिला महासमुंद हाल पता बनरसी नहर पुल के पास थाना माना रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 किलो ग्राम गांजा तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की गई।

थाना पण्डरी के अपराध क्रमांक 204/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरण में थाना पण्डरी क्षेत्रांतर्गत मोवा ओव्हर ब्रीज के नीचे गांजा बिक्री करते आरोपी मनोज पाल पिता कृपाराम पाल उम्र 38 साल निवासी साहू कॉम्पलेक्स के पीदे प्रेमनगर मोवा पण्डरी रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 500 ग्राम गांजा जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की गई।

थाना गोलबाजार के अपराध क्रमांक 191/23 धारा 21सी नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरण में थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत यूनियन क्लब के पास लोहार गली में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री करते आरोपी शेख साजिद पिता शेख अनवर उम्र 25 साल निवासी संजय नगर टिकरापारा रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 105 नग नाईट्रोसन प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की गई।

थाना मंदिर हसौद के अपराध क्रमांक 345/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरण में थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत छेरीखेड़ी स्थित हनुमान मंदिर के पास गांजा बिक्री करते आरोपी कामेश यादव पिता प्रहलाद यादव उम्र 25 साल निवासी छेरीखेड़ी हनुमान मंदिर के पास थाना मंदिर हसौद रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 किलो ग्राम गांजा जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की गई।

थाना गोलबाजार में दर्ज धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरण में मोह. असरफ उर्फ शाहरूख पिता मोह. आरिफ उम्र 21 साल निवासी संजय नगर ख्वाजा गली थाना टिकरापारा रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 800 ग्राम गांजा जप्त कर कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी-
सन्नी उर्फ शोभा लाल जलछत्री पिता शंकर लाल जलछत्री उम्र 36 साल निवासी नयापारा महासमुंद वार्ड नं. 06 थाना सिटि कोतवाली जिला महासमुंद हाल पता बनरसी नहर पुल के पास थाना माना रायपुर
मनोज पाल पिता कृपाराम पाल उम्र 38 साल निवासी साहू कॉम्पलेक्स के पीदे प्रेमनगर मोवा पण्डरी रायपुर


शेख साजिद पिता शेख अनवर उम्र 25 साल निवासी संजय नगर टिकरापारा रायपुर।

कामेश यादव पिता प्रहलाद यादव उम्र 25 साल निवासी छेरीखेड़ी हनुमान मंदिर के पास थाना मंदिर हसौद रायपुर
मोह. असरफ उर्फ शाहरूख पिता मोह. आरिफ उम्र 21 साल निवासी संजय नगर ख्वाजा गली थाना टिकरापारा रायपुर

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]