RAIGARH CRIME : कृषि कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल से टी.वी., सबमर्सिबल चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 29 जून । फरार वारंटी तथा संपत्ति संबंधी अपराधों में माल मुल्जिम की पतासाजी के क्रम में थाना चक्रधरनगर एवं सायबर सेल की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये गोवर्धनपुर बिट्टु ढाबा के पास तीन संदिग्ध लड़कों को पकड़ा गया है जिनसे कृषि गर्ल्स हॉस्टल से चुराये टी.वी. और सबमर्सिबल पंप बरामद किया गया है ।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह चक्रधरनगर पुलिस को सूचना मिला कि तीन संदिग्ध लड़के गोवर्धनपुर में सेंकेड हैण्ड टी.वी. और सबमर्सिबल बिक्री के लिये ग्राहक तलाश रहे हैं । सूचना पर पुलिस टीम ग्राम गोवर्धनपुर पहुंची, जहां बिट्टू ढाबा के पास तीन संदिग्ध लड़के सबमर्सिबल पंप के साथ मिले जिन्हें हिरासत में लिया गया, पूछताछ में वे अपना नाम अमृत यादव, मुकेश गुप्ता और देव कुमार चौहान तीनों निवासी गोवर्धनपुर बताये । उनके पास रखे सबमर्सिबल पंप के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर वे करीब 7 महीना पहले बोइरदादर कृषि कॉलेज के नव निर्मित गर्ल्स हॉस्टल के छत के दरवाजे को तोडकर बाथरूम में लगे नल, टी.वी. और सबमर्सिबल पंप चोरी करना और चुराये नल को फेरीवाले को बेचकर रुपए आपस में बांट लेना बताये हैं । आरोपियों की निशानदेही पर वहीं पास में पेड़ के पीछे छिपाकर रखा हुआ एक बड़ा एलजी कंपनी का स्मार्ट टीवी बरामद किया गया है ।

हॉस्टल से 01 नग LG स्मार्ट टी0व्ही0, 01 नग सबमर्सिबल एवं 112 नग नल की चोरी के संबंध में 03 जनवरी 2023 को कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र रायगढ़ के सहायक प्राध्यापक द्वारा थाना चक्रधरनगर में आवेदन देकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, इस अपराध में आरोपी- (1) अमृत यादव पिता ललित यादव उम्र 19 साल (2) मुकेश गुप्ता पिता गजेंद्र गुप्ता उम्र 29 साल (3) देव कुमार चौहान पिता संतराम चौहान उम्र 19 साल तीनों निवासी गोवर्धनपुर थाना चक्रधरनगर को आज चक्रधरनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के साथ माल मुल्जिम की पतासाजी में प्रधान आरक्षक श्यामदेव साहू, आरक्षक अभय यादव, चंद्र कुमार बंजारे एवं सायबर सेल स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।