Gold Silver Price Today : ग्राहकों के लिए खुशखबरी, सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, ये है ताजा भाव 

सोना-चांदी खरीददारों के लिए खुशखबरी है। इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुध सोना 291 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ है तो चांदी 551 रुपये प्रति किलो की दर से गिरावट दर्ज की गई। आपको बात दें कि आज बकरीद की छुट्टी के कारण बंद है। अब नया रेट कल जारी होगा।

Gold Silver Price Today: IBJA पर सोना और चांदी का हाल

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट के अनुसार आज बुधवार को सोना 291 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 58151 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 284 रुपये सस्ता होकर 58442 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीँ आज चांदी 551 रुपये की दर से लुढ़कर 68972 रुपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार पर बंद हुई। पिछले कारोबारी के दिन चांदी 131 रुपये सस्ता होकर 69523 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price

दिल्ली (Delhi Gold Price)
22ct Gold : Rs. 54200, 24ct Gold : Rs. 59110, Silver Price : Rs. 71900

मुंबई (Mumbai Gold Price)
22ct Gold : Rs. 54050, 24ct Gold : Rs. 58960, Silver Price : Rs.71900

चेन्नई (Chennai Gold Price)
22ct Gold : Rs. 54460, 24ct Gold : Rs. 59410, Silver Price : Rs.75700

हैदराबाद (Hyderabad Gold Price)
22ct Gold : Rs. 54050, 24ct Gold : Rs. 58960, Silver Price : Rs.75700