PTI कराची अध्यक्ष चीमा ने पार्टी छोड़ी

कराची ,29 जून  पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को उस समय तगड़ा झटका लगा जब उनकी कराची से पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व एमएनए अकरम चीमा ने पार्टी छोड़ने की घोषणा की। श्री चीमा ने बुधवार को पीटीआई से अलग हाेने की घोषणा की। श्री चीमा को पिछले महीने पीटीआई के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा शहर अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। श्री चीमा का उस समय काराची से पार्टी अध्यक्ष बनाया गया जब तत्कालीन अध्यक्ष एमएनए आफताब सिद्दीकी ने नौ मई के प्रकरण के बाद पार्टी छोड़ दी थी। उनके इस फैसले का कारण पार्टी में ‘मतभेद’ माना जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]