जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कब भारतीय टीम में वापसी होगी? ये सवाल हम नहीं, बल्कि हर भारतीय फैंस इस वक्त पूछने में लगा हुआ है, लेकिन हाल ही में जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट मिला है। बता दें कि बुमराह ने एनसीए में नेट अभ्यास के दौरान 7 ओवर की गेंदबाजी की। ऐसे में ये उम्मीद की जा रही है कि चोट से उबरकर जल्द ही बुमराह राष्ट्रीय टीम में वापसी करते हुए नजर आ सकते है।
VIDEO: Jasprit Bumrah ने NCA में की 7 ओवर की गेंदबाजी
दरअसल, विश्व कप 2023 के शेड्यूल का एलान हो चुका है, जिसका आगाज 5 अक्टूबर से होना है। वहीं इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाना है। ऐसे में इस टूर्नामेंट से पहले एनसीए में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को नेट्स में गेंदबाजी करता देख हर कोई काफी खुश नजर आ रहा है।
बता दें कि बुमराह की पीठ में बार-बार होने वाली तकलीफ के लिए मार्च में न्यूजीलैंड में सर्जरी भी कराई गई थी और तब से वह फिट रहने की कोशिश कर रहे है। बुमराह ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान खेला था।
ऐसे में उनकी फिटनेस पर एक अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी इंजरी और फिटनेस पर लगातार निगरानी की जा रही है, लेकिन वह एनसीए में चोट से उबर रहे है और उन्होंने एनसीए में 7 ओवर की गेंदबाजी की। वह एनसीए में अगले महीने भी कुछ प्रैक्टिस मैच खेलेंगे और तब उनकी फिटनेस का आकलन किया जाएगा। बता दें कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी एनसीए में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे है। दोनों खिलाड़ी चोट से उबर रह है और ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही वापसी कर सकते है।
[metaslider id="347522"]