• थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत बस स्टैण्ड स्थित होटल में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने वाला आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही।
• आरोप के कब्जे से 19 पौवा देशी मशाला शराब जप्त।
बेमेतरा ,26 जून । पुलिस के द्वारा एक हेल्प लाईन नंबर 9479257558 का शुभारम्भ किया गया जिसे समाधान नाम दिया गया है। इस नंबर पर आम नागरिकों के द्वारा कभी भी अपनी शिकायत गोपनीय रूप से दर्ज कराया जा सकता है।
एक व्यक्तिय से समाधान नंबर पर शिकायत प्राप्त हुआ कि थाना बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत बस स्टैण्ड स्थित होटल में अवैध रूप से शराब बिक्री करता है।
समाधान में उक्त शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा समाधान सेल प्रभारी एवं थाना बेमेतरा प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी बेमेतरा के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है।
बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 25.06.2023 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत बस स्टैण्ड में स्थित होटल में बेमेतरा पुलिस स्टाफ पहुच कर शिकायत के अधार पर चेकिंग किया गया, चेकिंग के दौरान अवैध रूप से शराब रखकर शराब बिक्री कराने पर आरोपी दुर्गेश यादव पिता कंगलू यादव उम्र 56 साल साकिन वार्ड नं. 03 कचहरीपारा बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा के कब्जे से 19 पौवा देशी मशाला कीमती 2090/- रूपये एवं बिक्री रकम 600/- रूपये, कुल जुमला 2690/- रूपये को जप्त कर धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में समाधान सेल एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि रेशम लाल भास्कर, प्रधान आरक्षक गोपाल राजपूत, अवधेश सिंह, आरक्षक मुकेश माहिरे एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।
[metaslider id="347522"]