समर कैंप और छलांग ने बच्चों का मन मोह लिया

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 25 जून 2023 ।  कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के नेतृत्व में जिले में चलाए गए समर कैंप ने स्कूली बच्चों सहित ग्रामीण बच्चोें का मन मोह लिया। स्कूली बच्चों ने खेल-खेल में सामाजिक सहभागिता और सामूहिक खेल से अपना मानसिक और शारीरिक विकास किया। शिक्षकों ने भी बच्चों से सीखा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अंगना म शिक्षा और छलांग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। 

समर कैंप में गिल्ली डंडा, भौंरा, फुगड़ी, फैंसी ड्रेस, नृत्य, योगा, हेयर स्टाइल, मेंहदी, अभिनय, पेंटिंग, सिलाई-बुनाई आदि में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चे इन खेलों में इतना रमा जाते थे कि समय कब गुजर गया पता नहीं चलता था। इन खेलों से बच्चों के लिए मोबाइल से दूर रहकर अन्य खेल या सृजनात्मक गतिविधियों में भाग लेने का सुनहरा मौका था, जिसका उन्होंने भरपूर उपयोग किया। दैनिक दिनचर्या की वस्तुओं से गणित के गिनती, जोड़, घटाना और कहानियां आदि समर कैंप और छलांग कार्यक्रम का हिस्सा था। इन गतिविधियों से बच्चों की छुपी प्रतिभाएं बाहर आयी हैं।

समर कैंप और छलांग का आयोजन से बच्चों के बहुमुखी प्रतिभा को उभारने के लिए एक प्लेटफार्म था, जिसका नेतृत्व सभी शिक्षकों ने बखूबी किया। यहां तक शिक्षकों ने यूट्यूब चैनल में बच्चों के डांस या अन्य गतिविधियों को अपलोड भी किया है। इसमें ‘मोर स्कूल’ और ‘सरोजनी साहू’ नाम से यूट्यूब चैनल है, जिसमें इन गतिविधियों को अपलोड किया गया है। स्कूल समर कैंप और छलांग कार्यक्रम जिले के बच्चों के विकास के लिए सार्थक था।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]