एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट, थाना जामुल की बिलासपुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही

बिलासपुर ,25 जून । इस प्रकार है कि दुर्ग जिले में महादेव एप्प ऑन-लाईन सट्टा एप्प द्वारा चलने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ सिन्हा (भा.पु.से.) द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (षहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक सायबर प्रभात कुमार (भापुसे) उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) आषीष बंछोर को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देषित किया गया। जिसके परिपालन में टीम द्वारा महादेव आई.डी.ऐप्प के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का कारोबार करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे, पूर्व में एण्टी क्राईम सायबर युनिट एवं थाना जामुल की संयुक्त टीम के द्वारा ऑनलाईन सट्टा कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी, उक्त कार्यवाही के दौरान ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किया गया था, जिसमें दिनांक 24.06.2023 को थाना जामुल क्षेत्रांतर्गत ऑन-लाईन सट्टा का संचालन कर रहे 05 आरोपियों को पकड़ा गया।

आरोपियों के पास से बिलासपुर जिले में उनका एक अन्य ब्रांच संचालित होने की जानकारी प्राप्त हुयी। उक्त सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ सिन्हा (भापुसे) एवं बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह (भापुसे) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (षहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक सायबर प्रभात कुमार (भापुसे), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) आषीष बंछोर (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक याकूब मेनन के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा मुताबिक सूचना के आधार पर बिलासपुर के राजकिषोर नगर पर एक किराये के मकान में दबिश देकर ऑन-लाईन सट्टा महादेव ब्रांच क्रमांक 121 एवं रेड्डी बुक क्रमांक 421 का संचालन कर रहे 07 आरोपियों को पकड़ा गया उक्त ब्रांच के आरोपियों के कब्जे से 04 नग लेपटॉप, 23 नग मोबाईल, एटीएम कार्ड, चेकबुक एवं दस्तावेज जप्त किया गया जो कि ऑन लाईन सट्टे के कारोबार में उपयोग में लाया जा रहा था। हिरासत में लिये गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही थाना जामुल से की जा रही है।


उक्त कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से सउनि पूर्ण बहादुर, आरक्षक अनुप शर्मा, जुगनू सिंह, समीम खान, षिव मिश्रा एवं थाना जामुल से सउनि इमानवेल खलखो, प्र.आरक्षक विजय साहू, आरक्षक अरविंद यादव की सराहनीय भूमिका रही।

आरोपीगण:-
1 शैलेन्द्र सिंह पिता निर्मल सिंह उम्र 27 साल निवासी शांति नगर स्ट्रीट नम्बर 21 सुपेला भिलाई।
2 जसवंत सिंह पिता हरभजन सिंह उम्र 32 साल निवासी शांति नगर सुपेला भिलाई।
3 रोषन सिंह पिता देवेन्द्र सिंह उम्र 28 साल निवासी क्वा.नं. 18 जी सेक्टर 04 स्ट्रीट 32 भिलाई।
4 निलेष कुमार पिता ओम प्रकाष साहू उम्र 19 साल निवासी ग्राम सोनहट जिला कोरिया।
5 मनीष टारोन पिता जगदीष टारोन उम्र 34 साल निवासी एमआईजी 1/125 भिलाई।
6 भूपेन्द्र कुमार पिता इंदल सिंह उम्र 22 साल निवासी क्वा.नं.21 स्ट्रीट 01 ब्लॉक 2 सेक्टर 05 भिलाई।
7 दीपक सिंह पिता देवेन्द्र सिंह उम्र 27 साल निवासी ग्राम इदरीषपुर जिला बागपत उत्तर प्रदेष।