BIG BREAKING : भीषण गर्मी के कारण स्कूलों को 28 जून तक किया गया बंद, DM ने जारी किया आदेश

BIG BREAKING : राज्य में भीषण गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. हालांकि बारिश के कारण लोगों को थोड़ी राहत तो मिली है, लेकिन इसके बावजूद गर्मीं का सितम अभी भी जारी है. जिसे देखते हुए अब डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने राज्य में आदेश जारी कर दिया है.

भीषण गर्मी को देखते हुए पटना के सभी 12वीं तक की निजी और सरकारी स्कूलों को 28 जून तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है. जारी किये गए आदेश के अनुसार राज्य में बढ़ रही गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. जिसे देखते हुए ये फैसला लिया गया है. 

लगातार स्कूलों की छुट्टियों को जा रहा बढ़ाया 

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है. बढ़ते गर्मी को देखते हुए लगातार स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ाया जा रहा है. इससे पहले 11 जून को आदेश जारी किया था. जिसके अनुसार 18 जून तक बंद सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद इसे बढ़ाकर 24 जून कर दिया गया. भीषण गर्मी को देखते हुए इसे बढ़ाकर अब  28 जून कर दिया गया है. 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]