Raipur Crime :ट्रक चोरी करने वाला पंजाब का अंतर्राज्यीय आरोपी हरविंदर सिंह गिरफ्तार

रायपुर ,22 जून । प्रार्थी विकास ऐशानी ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह भनपुरी रिंग रोड नं. 02 स्थित एम.पी गुजरात रोड लाईन्स ट्रांसपोर्ट फर्म का संचालक है जिसमें ट्रक क्रमांक एमएच 29 टी 1367 संबद्ध है, जिसका मालिक मोह. इब्राहिम सिद्धकी निवासी कल्याण महाराष्ट्र है। उक्त ट्रक को जितेन्द्र यादव नामक चालक चलाता है, कि दिनांक 19.06.2023 को उक्त ट्रक वाहन के चालक जितेन्द्र यादव द्वारा ट्रक में लदे समान को खाली कर ट्रांसपोर्ट नगर खमतराई पास सर्विस रोड में ट्रक को खड़ी कर दिया गया था। दिनांक 20.06.2023 को चालक जितेन्द्र यादव जाकर देखा तो ट्रक खड़े किये हुए स्थान पर नही था। कोई अज्ञात चोर ट्रक को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 533/23 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

ट्रक चोरी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला अविनाश मिश्रा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी खमतराई को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, ट्रक चालक सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये।

टीम के सदस्यों द्वारा तकनीकी विशलेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने के साथ ही आरोपी की जिला महासमुंद के सरायपाली में उपस्थिति की भी जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा बिना समय गंवाये तत्काल महासमुंद सरायपाली रवाना होकर आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा ट्रक को सरायपाली में देखा गया तथा ट्रक का लगातार पीछा व घेराबंदी कर अंततः आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना नाम हरविंदर सिंह निवासी गुरदासपुर पंजाब का होना बताने के साथ ही ट्रक चोरी की घटना को कारित करना भी बताया गया। जिस पर आरोपी हरविंदर सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की ट्रक वाहन एमएच 29 टी 1367 जुमला कीमती लगभग 14,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी- हरविंदर सिंह पिता भगत सिंह उम्र 46 साल निवासी पपरारी थाना गुरदासपुर जिला गुरदासपुर पंजाब।

कार्यवाही में निरीक्षक सोनल ग्वाला थाना प्रभारी खमतराई, थाना खमतराई से उपनिरीक्षक पारस ठाकुर, प्र.आर. पुष्पराज सिंह परिहार, आर. सुदीप मिश्रा तथ्सस एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से आर. रवि तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]