PM Modi US Visit: क्यों चर्चा में है लकड़ी का यह बॉक्स? PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को किया गिफ्ट

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिका दौरे पर हैं. पीएम मोदी का यह तीन दिवसीय दौरा एक राजकीय दौरा है. अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन और वहां की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने पीएम मोदी का शानदार तरीके से स्वगात किया. इस दौरान दोनों ने तोहफे भी एक्सचेंज किए.

पीएम मोदी ने दोनों को खास तोहफे भेंट किए. लेकिन पीएम मोदी की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को दिया गया खास तोहफा चर्चा का विषय बना हुआ है. 

पीएम मोदी ने जो बाइडेन को सहस्र चंद दर्शन से जुड़ा एक गिफ्ट भेंट किया

दरअसल, पीएम मोदी ने जो बाइडेन को सहस्र चंद दर्शन से जुड़ा एक गिफ्ट भेंट किया है. इस गिफ्ट का संबंध पूर्णिमा के चांद से है. जानकारी के अनुसार जब कोई शख्स एक हजार पूर्णिमा देख लेता है तो उसको सहस्र चंद्र दर्शन कहते हैं. इसके साथ ही इस गिफ्ट का खास संबंध अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की उम्र से भी है. आपको बता दें कि बाइडेन 80 साल के हो चुके हैं. सहस्र चंद्र दर्शनम का मतलब एक हजार चंद्रमाओं को देखना है. 1000 पूर्ण चंद्रमा देखने वाले के लिए सतभिषेकम आयोजित किया जाता है. एक साल में 12 पूर्ण चंद्रमा होते हैं. इस हिसाब से 80 साल में एक व्यक्ति 960 पूर्ण चंद्रामा को देख सकता है. इसके अलावा हर पांच साल में दो अतिरिक्त पूर्णिमा भी आती हैं. इस तरह से एक 80 साल का व्यक्ति 992 पूर्ण चंद्रमा देखता है. साथ ही 80 साल 8 महीने जीवित रहने वाला व्यक्ति 1000 पूर्ण चंद्रमा के दर्शन कर लेता है. 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]