गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़े का किया गया शुभारंभ

जांजगीर-चांपा 20 जून 2023 । कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जांजगीर में गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। पखवाड़े में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को ओ.आर.एस. का पैकेट तथा डायरिया से पीड़ित बच्चों को ओ.आर.एस. तथा जिंक टेबलेट दिया जा रहा है। पखवाड़े में सभी स्वास्थ्य संस्था में ओ.आर.एस. कॉर्नर स्थापित किया गया है।

जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्र में 20 जून से 04 जुलाई तक पखवाड़ा आयोजित किया जाना है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, डॉ. अनिल कुमार जगत, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री उत्कर्ष तिवारी, जिला नोडल अधिकारी डॉ. बी.एल. जागृति एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]