MP Assembly Election 2023 : मध्य प्रदेश में इन दोनों मिशन 2023 यानी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी होनी है, जहां विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर कांग्रेस के बड़े नेता अब मध्य प्रदेश का रुख कर रहे हैं। इस बीच भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव और मध्य प्रदेश के सह प्रभारी संजय दत्त अपने दो दिवसीय प्रवास पर बुरहानपुर पहुंचे।
बुरहानपुर पहुंचे संजय दत्त ने स्थानीय सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की, जहां उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं और नेताओं से चर्चा की है। साथ ही विधानसभा चुनाव में जीत का खास प्लान भी तैयार किया है। इस दौरान बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता संजय दत्त के साथ नजर आ रहे थे।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव और मध्य प्रदेश के सह प्रभारी संजय दत्त ने बुरहानपुर में नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की जहां नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी बात संजय दत्त के सामने रखी। इस दौरान बुरहानपुर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के अंतिम पंक्ति के कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाए जाने की बात कही है। साथ ही इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता भी संजय दत्त से मिलने पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी बात अपने नेता के सामने रखी। संजय दत्त के बुरहानपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत भी किया, जहां शाल श्रीफल देकर दत्त को सम्मानित किया गया।
मिशन 2023 के लिए कांग्रेस तैयार
अलीबाबा में अचानक हुआ बड़ा बदलाव, चेयरमैन और CEO की छुट्टी, जानिए किसे मिला मौका मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयार नजर आ रही है, जहां मालवा निमाड़ अंचल पर कांग्रेस का विशेष फोकस रहेगा। यही कारण है कि मालवा-निमाड़ अंचल में कांग्रेस नेता लगातार एक्टिविटी दिखा रहे हैं, जहां वे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने का खास प्लान भी तैयार कर रहे हैं. मालवा-निमाड़ अंचल की बात करें तो यह अंचल कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, जहां इन दोनों ही अंचलों में जीत मिलने से विधानसभा सीटों की संख्या में इजाफा होगा। यही कारण है कि, इन दोनों ही अंचलों पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों की नजर है।
[metaslider id="347522"]