Maharashtra : अचानक लापता हो गए 3 बच्चे, फिर SUV में मिले उनके शव, मचा हड़कंप

महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार शाम को तीन बच्चों की कार के अंदर दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, फारूक नगर में रहने वाले तीन बच्चे तौफीक फिरोज खान (4), आलिया फिरोज खान (6) और अफरीन इरशाद खान (6) शनिवार दोपहर को खेलने के लिए घर से बाहर गए थे। जब वे शाम तक घर नहीं लौटे तो माता-पिता ने पुलिस से संपर्क किया और अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई।

गर्मी और दम घुटने से जान चली गई

नागपुर पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया, खेलते समय बच्चों ने कार का दरवाजा अंदर से लॉक कर दिया। फिर उसे खोल नहीं पाए। उनकी गर्मी और दम घुटने से जान चली गई। अधिकारी ने कहा कि तौफीक और आलिया भाई-बहन हैं, जबकि आफरीन पास में ही रहती थी।

घर से कुछ दूर खड़ी एक एसयूवी गाड़ी पर मिले

पचपौली थाने के पुलिस कर्मियों ने बच्चों की छानबीन शुरू की। तभी एक कांस्टेबल की नजर घर से कुछ दूर खड़ी एक एसयूवी गाड़ी पर गई। जिसके अंदर तीन बच्चे लेटे हुए मिले। पुलिस ने कार का दरवाजा खोला तो सभी बच्चे मर चुके थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]