संस्थागत प्रसव में अच्छे प्रदर्शन करने वाले CHO, RHO को किया सम्मानित

जशपुर ,18 जून  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कांसाबेल के सभा कक्ष में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ संध्या रानी टोप्पो की अध्यक्षता में विकासखण्ड स्तरीय एचआरपी प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खण्ड स्तर से बीपीएम, बीडीएम, समस्त जेएसए. प्रभारी बीईटीओ सेक्टर प्रभारी, सुपरवाईजर एवं समस्त सीएचओ, आरएचओ उपस्थित रहे।

बैठक में जहां पर संस्थावार एएनसी पंजीयन, प्रथम त्रैमास में गर्भवती पंजीयन, संस्थागत प्रसव पूर्ण टीकाकरण आदि विषयों पर विस्तार से समीक्षा की गई एवं बीडीएम द्वारा उच्च जोखिम गर्भवती प्रबंधन के लिए एचआरपीएमएस पोर्टल पर प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही साथ आरसीएच पोर्टल पर समस्त लंबित एंट्री एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया तथा एनसीडी कार्यक्रम अंतर्गत संस्थावार स्क्रिनिंग, रिस्क्रनिंग, डायग्नोसिस, ईक्सामिन, आभा आईडी निर्माण, टेलिकंल्सटेंसी आदि शतप्रतिशत पूर्ण किये जाने कहा गया एवं संस्थागत प्रसव में अच्छे प्रदर्शन करने वाले संस्था पुसरा, छेराघोघरा नकबार, चोंगरीबहार के सीएचओ, आरएचओ को सम्मानित करते हुए विकासखण्ड में भर्ती हुए नये सीएचओ का स्वागत किया गया।

समीक्षा बैठक के अंत में खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी स्वास्थ्य कार्यकताओं को अपने संस्था अंतर्गत मरीजों को अच्छे स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया ताकि आम जनता को स्वास्थ्य संबंधी कठिनाईयों का सामना न करना पड़े।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]