गरियाबंद ,18 जून । जिले के किसानों को सहकारी समितियों से खाद, बीज, नकद एवं ऋण लेने में अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। सहकारी समितियों के कर्मचारियों के हड़ताल समाप्ति के बाद सोमवार 19 जून से नियमित तौर पर खाद बीज वितरण शुरू हो जाएगा। जिले के किसान अपने संबंधित सहकारी सेवा समिति में जाकर खाद बीज एवं ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
खाद बीज ऋण वितरण में अव्यवस्था न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए नोडल अधिकारी पीपी गोस्वामी द्वारा दिनवार गांवों की पाली निर्धारित कर ऋण वितरण का कार्य कराने हेतु सभी समिति प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही सभी किसानों से शांति पुर्वक ऋण वितरण के कार्य में सहयोग प्रदान करने की अपील भी की है।
नोडल अधिकारी ने बताया की कृषक/प्राथमिक/आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के कर्मचारियों द्वारा अपनी तीन प्रमुख मांगो को लेकर की जा रहीं हड़ताल 17 जून को समाप्त हो चुकी है। सोमवार से सभी सरकारी समितियों में खाद बीज, नगद, ऋण वितरण, रबी ऋण वसूली का कार्य चालू रहेगा। किसानों की सुविधा के लिए सभी समितियों में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
[metaslider id="347522"]