Vivo का नया स्मार्टफोन तगड़े प्रोसेसर के साथ होने जा रहा लॉन्च, स्टनिंग डिजाइन के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर

Vivo X90S: वीवो एक्स90 सीरीज का नया स्मार्टफोन मार्केट में जल्द ही एंट्री ले सकता है। इससे पहले डिवाइस को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा जा चुका है। हाल ही में स्मार्टफोन को प्रसिद्ध AnTuTu बेंचमार्किंग प्लेटफ़ॉर्म पर स्पॉट किया गया है। जहां इसका मॉडल नंबर V2241HA है, इसमें मीडियाटेक डायमेनसीटी 9200+ चिपसेट को कन्फर्म किया गया है। सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर प्रोसेसर को रिकॉर्ड तोड़ स्कोर मिले हैं। CPU को 435,656 GPU को 605,932, UX को 301,887 और MEM को 314, 297 मिला है, जो डिवाइस के शानदार पेरफॉरमेंस की ओर इशारा करता है।

हाल ही में वीवो एक्स90S की तस्वीरें सामने आई है। लाइनअप में Vivo X90 , Vivo X90 प्रो, Vivo X90 और Vivo X90S प्लस शामिल है। जल्द ही इसकी लॉन्चिंग चीन में हो सकती है। वीवो एस90S की डिजाइन काफी हद्द तक बेस मॉडल की तरह ही है। बैक में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल फोन को शानदार लुक देता है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ-साथ डुअल टोन डुअल-एलईडी फ़्लैश यूनिट मिल सकता है। इसके अलावा बैक में ZEISS की ब्रांडिंग देखने को मिलती है।

फोन का ग्लासी रियर पैनल दर्शाता है कि डिवाइस का व्हाइट वेरिएन्ट ग्लास बैक के साथ आएगा। अब तक लॉन्च की तारीख घोषित नहीं हुई है। लेकिन कहा जा रहा है कि Vivo X90S चीन में इस महीने लॉन्च हो सकता है। साथ ही जल्द ही यह भारतीय बाजारों के लिए भी उपलब्ध होगा। व्हाइट के अलावा यह ग्रीन कलर वेरिएन्ट में भी उपलब्ध हो सकता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]