पॉपुलर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो ने अपनी वेबसाइट से लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर वाली टी-शर्ट्स को हटा दिया है. एक आधिकारिक बयान में, कंपनी ने कहा कि उन्होंने तुरंत इन उत्पादों को अपनी वेबसाइट से हटा लिया है. मीशो ने यह भी बताया कि वे अपने उपयोगकर्ताओं के लिए एक सुरक्षित और विश्वसनीय शॉपिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं. दरअसल, मीशो और टीशॉपर पर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीरों वाली टी-शर्ट की ऑनलाइन बिक्री की जा रही थी. यह देखकर नेटिज़न्स भड़क गए और अपराधियों को ग्लैमराइज़ करने की निंदा की.
इन टी-शर्ट्स पर बिश्नोई की तस्वीरें और कुछ पर तो “गैंगस्टर” शब्द भी लिखा हुआ था, जिनकी कीमत ₹166 से लेकर ₹168 तक थी. इस मामले को सबसे पहले फिल्म निर्माता और पत्रकार अलीशान जफरी ने उजागर किया.
अलीशान जफरी ने इसे “भारत की ऑनलाइन रेडिकलाइजेशन” का उदाहरण बताते हुए इस पर चिंता जताई. जफरी ने सोशल मीडिया पर यह भी बताया कि ये टी-शर्ट्स न सिर्फ मिशो ही नहीं बल्कि फ्लिपकार्ट जैसे अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी बिक रही हैं. इसके अलावा इनकी कीमत इतनी सस्ती थी कि यह बच्चों को भी आकर्षित कर रही हैं.
इस विवाद के बाद कई लोगों ने मीशो को सोशल मीडिया पर आड़े हाथों लिया और यह तक कह दिया कि इस प्लेटफॉर्म को बैन कर देना चाहिए. कुछ यूज़र्स ने यह भी कहा कि बच्चों को गैंगस्टर जैसे अपराधी को हीरो के रूप में पेश करना खतरनाक हो सकता है.
[metaslider id="347522"]