रायगढ़ ,17 जून । बोईरदादर स्टेडियम के पीछे संचालित रायगढ़ के संगीत प्रशिक्षण केंद्र सौरभ श्याम संगीत सृजन केंद्र द्वारा संगीत कला गायन वादन नृत्य पेंटिंग इत्यादि विधा से जुड़े छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा हंडी चौक अनाथालय स्थित संगीत प्रशिक्षण हाल में संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न संस्थाओं एवं संगीत केंद्रों में साधनारत छात्र छात्राओं द्वारा परीक्षकों के सामने अपनी संगीत की प्रस्तुति दी गई। उनकी प्रस्तुति में गुणवत्ता का आंकलन कर अंक प्रदान किए गए, जिसके आधार पर उन्हें डिग्री और डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
विदित हो कि रायगढ़ में सौरभ श्याम संगीत सृजन केंद्र बोइरदादर द्वारा प्रतिवर्ष लिखित और प्रायोगिक परीक्षा के माध्यम से रायगढ़ के नवोदित संगीत साधकों को संगीत के क्षेत्र में प्रयाग संगीत समिति प्रयागराज से डिग्री एवं डिप्लोमा प्रदान की जाती है। संगीत सृजन केंद्र के केंद्रअधीक्षक उग्रसेन पटेल ने बताया कि इस सत्र की परीक्षा में कुल 178 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं, चित्रकला (फाइनआर्ट), गायन, भावसंगीत, सिंथेसाइजर, गिटार, तबला, भरतनाट्यम और कथक नृत्य के विषयों पर परीक्षा केंद्र एमपी -280 प्रयाग संगीत समिति प्रयागराज इलाहाबाद से मान्यता प्राप्त संस्थान सौरभ श्याम संगीत सृजन केन्द्र बोइरदादर रायगढ़ छत्तीसगढ़ परीक्षक के रूप में संगीत विशेषज्ञ कलागुरू रामाश्रय पटेल वीरसिंहपुर मध्यप्रदेश से विशेष रूप से उपस्थित थे।
जिन्होंने छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति को बहुत ही बारीकी के साथ पर रखकर मूल्यांकन किया ।इस प्रायोगिक परीक्षा की खास बात यह रही कि इसमें अनाथालय में आवासरत बेटियों ने भी संगीत की परीक्षा में शामिल होकर इतनी बेहतर प्रस्तुति दी, कि बाहर से आए परीक्षक और केंद्र अधीक्षक भी विशेष रूप से प्रभावित हुए।
[metaslider id="347522"]