रायपुर, 14 नवम्बर (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. इंडिगो फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली है. फ्लाइट में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया. रायपुर एयरपोर्ट में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है.
जानकारी के मुताबिक़, गुरुवार को इंडिगो की फ्लाइट 6E812 नागपुर से कोलकाता जा रही थी. फ्लाइट में 187 यात्री और 6 क्रू मेंबर थे. इसी बीच में फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली.
बम की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद तत्काल आनन-फानन में इंडिगो की फ्लाइट की रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. वही यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गयी. यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर उतारा गया है.
बम निरोधक दस्ते, सुरक्षा एजेंसी और अधिकारी जांच में जुट गए हैं. रायपुर पुलिस की टीम भी जांच में जुट गयी है. विमान की एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है. जांच करने के बाद फ्लाइट को रायपुर एयरपोर्ट से रवाना किया जाएगा. एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई. बता दें बम मिलने की सूचना कैसे मिली है इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इसके अलावा कई उड़ानें भी प्रभावित हुई है. समय में बदलाव किया गया है.
[metaslider id="347522"]