रायपुर ,17 जून । पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए जेम्स एंड जेमोलॉजी पाठ्यक्रम में प्रवेश 16 जून से प्रारंभ हो गया है। इसके लिए छात्र-छात्राएं रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट में जाकर लॉगिन कर प्रवेश ले सकते है। इस वर्ष 20 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा।
रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय में पिछले वर्ष जहां 10 छात्र-छात्राओं को जेम्स एंड जेमोलॉजी में प्रवेश दिया गया था वहीं इस वर्ष 2023-24 से 20 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। इसकी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है और 16 जून से प्रवेश प्रारंभ भी हो चुका है। जो छात्र-छात्राएं जेम्स एंड जेमोलॉजी में प्रवेश लेना चाहते है वे रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट में जाकर एडमिशन लॉगिन में क्लीक करके यूजर नेम व पासवर्ड बनाकर कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है।
रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने इस सत्र से पाठ्यक्रम में विस्तार करते हुए अनुभवी प्राध्यापकों एवं तकनीशियन द्वारा थ्योरी एवं प्रैक्टिकल के माध्यम से जेमोलॉजी के बारे में विस्तार पूर्वक पढ़ाया जाएगा ताकि वे पढ़ाई पूरी करने के बाद स्वरोजगार प्राप्त कर सकें।
मालू ने बताया कि अभी जो छात्र-छात्राएं पढ़ाई जेम्स एंड जेमोलॉजी की पढ़ाई कर रहे थे उन्हें थ्योरी और प्रैक्टिकल के माध्यम से रत्न आभूषणों की बारीकियों के बारे में बताया जा रहा था, लेकिन इस सत्र उन्हें इसकी बारीकियों के बारे में पढ़ाया जाएगा और प्रेक्ट्रिकल के लिए विभिन्न सराफा दुकानों में भेजा जाएगा ताकि वहां से भी वे रत्न एवं रत्न व्यवसाय की बारिकियों के बारे में जानकारी हासिल कर सकें।
[metaslider id="347522"]