दिल्ली । अगर आप सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी क्योंकि आज सोने व चांदी के भाव में उछाल देखा जा रहा है।
सराफा बाजार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 56,450 रुपये व 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 59,270 रुपये तय की किए गए हैं।
सोने व चांदी के भाव में बढ़ोतरी देखी गयी हैं। प्रति किलो चांदी के दर में आज 1000 रुपए की उछाल देखी गयी हैं। आज चांदी प्रति किलो 78,500 रुपए के भाव से बेची जाएगी जबकि कल भी (शुक्रवार) शाम तक चांदी 77,500 रुपए की दर से बिक्री की गई है।
22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के भाव में आज करीब 200 रुपये की बढ़ोतरी देखी गयी हैं। 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 56,250 रुपए बिका। आज इसकी कीमत 56,450 रुपये तय की गई है। यानी दाम में 200 रुपये की बढ़ोतरी देखी गयी हैं।
वहीं, शुक्रवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 59,060 रुपए के भाव से खरीदा। आज इसकी कीमत 59,270 रुपए तय की गयी है। यानी भाव में 210 रुपए की उछाल देखी गयी हैं।
[metaslider id="347522"]