जिला प्रशासन के अभिनव पहल से बच्चों की दी जा रही निःशुल्क कोचिंग
सुकमा। जिले मे सक्षम कोचिंग के बच्चों ने नीट की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करके ऐसी मिसाल पेश की है, बच्चे दिल्ली, मुंबई और कोटा जैसे बड़े शहरों में कोचिंग की तैयारी करके ही कामयाब होते थे, यह धारणा अब पूरी तरह बदलती हुई नजर आ रही है। ये साबित हुआ जब सुकमा जिले के बच्चों ने नीट जैसे कठिन परीक्षा पास कर ली। मेडिकल क्षेत्र की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए नीट परीक्षा कॉलेज एंट्रेंस की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, कड़ी मेहनत के बावजूद भी प्रवेश पाना मुश्किल होता है।
वहीं छत्तीसगढ़ के दक्षिणतम छोर में स्थित आदिवासी बाहुल्य जिले सुकमा के बच्चों को जिले में ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग सुविधा मुहैया कराई गई है। जिसके फलस्वरूप सक्षम कोचिंग में दी जा रही सुविधाओं का लाभ लेकर 15 बच्चों ने नीट की परीक्षा में पास किया।
जिला प्रशासन की पहल पर शुरू हुई निःशुल्क कोचिंग सुविधा
बच्चों में प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे पीएससी, यूपीएससी सहित नीट जैसी अन्य प्रवेश चयन परीक्षाओं की जूनून को देखते हुए जिला प्रशासन के सहयोग से जिले में निःशुल्क सक्षम कोंचिग का शुभारंभ किया गया है। इस संस्था का लाभ लेकर युवा अपने लक्ष्य को प्राप्त कर रहे हैं। कलेक्टर हरिस एस. के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी नितिन डड़सेना, तहसीदार छिदगढ़ महेन्द्र लहरे एवं फेलो सुकमा सौरभ ने मेडिकल फील्ड में पहचान बनाने लिए जिले के बच्चों का दाखिला करने की कार्ययोजना बनाई। जिसके तहत मेडिकल फील्ड में रुचि रखने वाले चयनित 40 बच्चों को सितंबर 2022 से लेकर मई 2023 के पहले सप्ताह तक नीट परीक्षा की तैयारी कराई गई।
कलेक्टर ने दी चयनित बच्चों को बधाई
कलेक्टर हरिस. एस ने नीट की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धाओं के इस दौर में बच्चों को आगे बढ़ने के लिए हर क्षेत्र मे निपुण होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मेडिकल फील्ड में प्रवेश पाने के लिए हर साल देश भर से कई बच्चे परीक्षा देते है, लेकिन चयन बेहतर प्रदर्शन करने वाले का ही होता है। बच्चों के उत्कृष्टता प्रदर्शन के अनुरूप उनकी तैयारी कराई जाती है।
शिक्षकों ने ऐसे कराई तैयारी
सक्षम क्लासेस की टीचर संगीता ने बताया कि जिले में पहली बार इतने बड़े स्तर पर प्रयास किया गया। नीतू, सुमीत शर्मा एवं आलोक बर्णवाल सहित सभी के सहायोग सेे सुबह और शाम में क्लासेस लगाकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों को पढ़ाई में ज्यादा से ज्यादा समय देकर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया। वहीं धर्मेंद्र कोठारी ने कहा कि बच्चों ने कड़ी मेहनत की। बच्चों को ओएमआर शीट भरने में परेशानी ना हो इसके लिए टेस्ट लेकर कठिनाइयों को दूर करने प्रयास किया गया।
बच्चों ने दिया जिला प्रशासन को धन्यवाद
नीट की परीक्षा में चयनित राहुल पोड़ियामी, आकाश, विवेक, शिल्की, दशरी, शिवानी कोमल नाग ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सुकमा जिला में सक्षम कोचिंग के माध्यम से बड़े शहरो की तर्ज पर निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं तैयारी कराई जाती है। उन्होंने बताया कि परिसर में कोचिंग के साथ ही पुस्तकालय और कैफे की सुविधा होने से पढ़ाई के लिए अधिक समय मिलता है। दूरस्थ और पहुंचविहीन क्षेत्रों में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सक्षम कोचिंग मददगार साबित हो रही है।
[metaslider id="347522"]