आगामी चुनाव व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए निगरानी बदमाश सोनू उर्फ मोहर सिंह निवासी केरा रोड जांजगीर के विरुद्ध भेजी गई जिला बदर करने का प्रतिवेदन

⏺️ माननीय जिला दंडाधिकारी एवम कलेक्टर जांजगीर चांपा द्वारा सुनवाई की जावेगी

⏺️छ०ग० राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 एवं 5 के तहत् जिला बदर की कार्यवाही हेतु

निगरानी बदमाश सोनू उर्फ मोहर सिंह के विरुद्ध थाना जांजगीर में अलग अलग धाराओं के तहत् कुल 10 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध एवं 02 प्रकरणों की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही दर्ज

आरोपी के विरूद्ध गाली गलौच, जान से मारने की धमकी, मारपीट, एवं चोरी संबंधी अपराध पंजीबद्ध है।

जांजगीर चांपा ,16 जून । निगरानी बदमाश सोनू उर्फ मोहर सिंह के अपराध लोहा और कबाड़ की संस्थागत चोरी, गुण्डागर्दी, मारपीट करने के प्रवृत्ति में कोई सुधार नहीं होने के कारण आम जनता में इसके प्रति भय एवं आक्रोश का वातावरण बना हुआ है जिसे ध्यान में रखते हुए निगरानी.. बदमाश के विरूद्ध जिला जांजगीर चांपा व सरहदी जिला सक्ती, रायगढ़, बिलासपुर कोरबा, बलौदा बाजार जिलों से जिला बदर की कार्यवाही करने हेतु प्रतिवेदन।

निगरानी बदमाश सोनू उर्फ मोहर सिंह पिता टीकाराम राठौर उम्र 40 वर्ष सा. केरारोड जांजगीर थाना जांजगीर के विरूद्ध मारपीट, गाली गलौच करने लूट जैसे गंभीर अपराध में संलिप्त होने पर उसके विरूद्ध विरुद्ध थाना जांजगीर में 10 आपराधिक प्रकरण तथा 02 प्रतिबंधक कार्यवाही के मामले दर्ज है। तथा 41(1-4) जाफौ का इस्तगाशा संख्या 06 दर्ज है। उक्त निगरानी बदमाश के विरूद्ध थाना जांजगीर में (01) अप क्र.25105 धारा 379 भादवि. (02) अप.क्र. 250/05 धारा 379 भादवि (03) अप.क्र. 249/05 धारा 379, 411 भादवि (04) अप.क्र. 248/23 धारा 379 भादवि (05). अप.क्र. 247/05 धारा 379 भादवि. (06) अप क्र. 246/05 धारा 379 भादवि. (07) अप क्र. 245/05 धारा 379 भादवि (08) अप.क्र.262/05 पारा 379 भादवि (09) अप क्र 380/08 पारा 457, 294, 506, 323, 34 भादवि. (10) अप.क्र. 489/12 धारा 342, 323 भादवि. साथ ही (01.) इस्त.क्र.- 07/05 धारा 110 जा.फौ. (02.) इस्त क 153/23 धारा 107, 116 ( 3 ) जाफौ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है एवं धारा 41(1-4) जाफौ का 01. इस्त. क्र. 03/05 धारा 41( 14 ) जा. फो, 379 भदवि. 3 ए आर.पी.वी.पी एक्ट 02. इस्त. क्र. 04/05 धारा 41 (1-4) जाफौ 379 भदवि, 03. इस्त. क्र. 05/05 धारा 41(1-4) जाफौ, 379 भदवि. 04. इस्त.क्र. 06/05 चारा 41(1-4) जाफी, 379 भववि. 05 इस्त. क्र. 02/23 धारा 41(1-4) जा.फौ. 379 भदवि व 3 लो सं नु अधि. 06 इस्त. क्र. 16/23 धारा 41(1-4) जा.फौ. 379, 34 भदवि की कार्यवाही किया गया है,, विगत तीन माह मे दो बार लोहे की चोरी का सामान रखे गिरफ्तार हुआ है। निगरानी बदमाश द्वारा अपराधिक कृत्य कर संज्ञेय अपराध घटित करने तथा शांति भंग करने की पूर्ण आशंका है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]