निम्न गुणवत्तायुक्त खाद पर की गई कार्यवाही
कवर्धा । कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कवर्धा विकासखण्ड के ग्राम रेवारी के सेवा सहाकरी समिति में खराब क्वालिटी का सुपर फास्फेट की शिकायतों को संज्ञान में लिया और अधिकारियों को जांच कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश के बाद समिति के पंजीकृत किसानों को गुणवत्ता युक्त सुपर फास्टफेट खाद एवं अन्य समाग्री का विधिवत वितरण कराया गया।
कबीरधाम जिले में खरीफ वर्ष 2023 के लिए जिले के सभी सेवा सहकारी समितियों में खाद का अग्रिम भंडारण कर किसानो द्वारा उठाव किया जा रहा है, ताकि खरीफ फसलों के लिए पर्याप्त मात्रा में उच्च गुणवत्तायुक्त खाद उपलब्ध हो सके। कृषि विभाग के उप संचालक राकेश शर्मा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर विकासखंड कवर्धा के सेवा सहकारी समिति, नेवारी में खराब क्वालिटी का सुपर फास्फेट उपलब्ध होने के संबंध में किसानों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर कृषि एवं विपणन विभाग के संयुक्त दल द्वारा सेवा सहकारी समिति, नेवारी के खाद गोदाम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वहां 140 बोरी निम्न गुणवत्तायुक्त सुपर फास्फेट का भंडारण होना पाया गया। जिस पर तत्काल कारवाई करते हुए उक्त सुपर फास्फेट के विक्रय पर प्रतिबंध किया गया। उन्होंने बताया कि उर्वरक निरीक्षक द्वारा नमूने लेकर परीक्षण के लिए रायपुर प्रयोगशाला भेजने की कार्यवाही की जा रही है। उप संचालक कृषि शर्मा द्वारा मौके पर मौजूद समस्त कृषकों को उनकी मांग अनुसार अन्य खाद गोदाम से उच्च गुणवत्ता के सुपर फास्फेट दिलवाया गया। कारवाई के दौरान जिला विपणन अधिकारी राठौर, उर्वरक निरीक्षक नरवरिया एवं जिला सहकारी केंद्रीय के अधिकारीगण उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]