रायपुर , 15 जून । राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने सोने की तस्करी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है तथा उनसे लगभग पांच करोड़ रुपए मूल्य का आठ किलोग्राम से अधिक सोना बरामद किया है। डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि निदेशालय के रायपुर इकाई को जानकारी मिली थी कि शहर से होकर गुजरने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस रेलगाड़ी में बड़ी मात्रा में सोने की तस्करी की जा रही है जिसके बाद निदेशालय के दल ने रेलवे स्टेशन से दो व्यक्तियों को पकड़ा और उनके पास से 3611.070 ग्राम सोना बरामद किया गया।इस सोने की कीमत दो करोड़, 21 लाख, 71 हजार 970 रूपए है।
अधिकारियों ने बताया कि जब तस्करों से पूछताछ की गई तब जानकारी मिली कि वे सोने को मुंबई लेकर जा रहे थे। इसके बाद निदेशालय के दल ने मुंबई में तलाशी अभियान चलाया और जो तस्करी का सोना लेने वाला था उसे तथा उसके एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि निदेशालय के अधिकारियों ने आरोपियों के परिसरों में तलाशी लेकर वहां लगभग 4832 ग्राम सोना बरामद किया है, जिसकी कीमत दो करोड़, 73 लाख, 50 हजार 523 रुपए है।
अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में निदेशालय के दल ने कुल 8433.76 ग्राम सोना जब्त किया है जिसकी कीमत 4.95 करोड़ रुपए है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी चारों आरोपियों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।
[metaslider id="347522"]