Vedant Samachar

भोपाल में 18 मई को अपना दल (एस) का चिंतन शिविर

Vedant samachar
3 Min Read
  • प्रदेश प्रभारी के रूप में पहली बार मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे राष्ट्रीय महासचिव आर. बी. सिंह पटेल
  • राजनीतिक रणनीतिकार डॉ अतुल मलिकराम करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता
  • राष्ट्रीय महासचिव युवा मंच डॉ अखिलेश पटेल समेत प्रदेश व जिला के समस्त पदाधिकारी होंगे शामिल

भोपाल,13 मई 2025। अपना दल (एस) का चिंतन शिविर आगामी 18 मई को भोपाल में आयोजित होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में पहली बार प्रदेश प्रभारी के रूप में राष्ट्रीय महासचिव आर. बी. सिंह पटेल मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे। यह चिंतन शिविर संगठन के आगामी रोडमैप, चुनावी रणनीति और संगठन विस्तार पर केंद्रित रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनीतिक रणनीतिकार डॉ. अतुल मलिकराम करेंगे। साथ ही राष्ट्रीय महासचिव युवा मंच डॉ. अखिलेश पटेल, प्रदेश और जिला स्तर के सभी प्रमुख पदाधिकारी इस चिंतन शिविर में शामिल होंगे।

चिंतन शिविर को लेकर राष्ट्रीय महासचिव आर. बी. सिंह पटेल ने कहा, “मध्यप्रदेश में संगठन को मज़बूती देना हमारी पहली प्राथमिकता है। अपना दल (एस) की नीतियाँ सामाजिक न्याय, युवाओं के सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास पर केंद्रित हैं। हम यहां सिर्फ राजनीतिक उपस्थिति के लिए नहीं, बल्कि ज़मीन पर बदलाव लाने आए हैं। यह चिंतन शिविर सिर्फ रणनीति तय करने का मंच नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा देने का अवसर भी है।”


डॉ. अखिलेश पटेल ने युवाओं की भूमिका पर विशेष जोर देते हुए कहा, “मध्य प्रदेश में संगठन को नए सिरे से खड़ा करने की दिशा में युवाओं की भागीदारी सबसे अहम है। यह चिंतन शिविर हमारे लिए आत्मचिंतन के साथ-साथ नई ऊर्जा और दिशा प्राप्त करने का अवसर है। युवा मंच पूरी मजबूती से गांव-गांव तक अपना दल (एस) की नीतियां पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है।”

चिंतन शिविर के बारे में अधिक जानकारी देते हुए डॉ. अतुल मलिकराम ने कहा, “मध्य प्रदेश में अपना दल (एस) की राजनीतिक यात्रा का यह चौथा चरण है। चिंतन शिविर का उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त करना और भावी रणनीति पर विचार करना है। प्रदेश प्रभारी के रूप में मा. आर बी सिंह पटेल जी का हम सभी ह्रदय से स्वागत करते हैं। वर्तमान परिस्थितियों में उनकी उपस्थिति और मार्गदर्शन हमारे लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।”


गौरतलब है कि राष्ट्रीय और प्रादेशिक नेतृत्व की साझा उपस्थिति न केवल कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएगी, बल्कि संगठनात्मक विस्तार और 14 अप्रैल को पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में शुरू हुए सदस्यता अभियान को भी नई गति देगी।

कार्यक्रम के संबंध में अधिक जानकारी के लिए डॉ. अतुल मलिकराम से 9755020247 पर संपर्क किया जा सकता है।

Share This Article