सुचिता पण्डो को सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति मिली है। वाह ग्राम बढ़नीझरिया, अंबिकापुर ब्लॉक की रहने वाली है। वाह सरकारी नौकरी मिलने से बेहद खुश है । चर्चा के दौरान बताया उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उन्हें सरकारी नौकरी मिलेगी लेकिन मुख्यमंत्री के विशेष पहल से विशेष पिछड़ी जनजातियों की नौकरी मिली है। मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापन किया है। उन्होंने कहा कि समाज के लिए काम करेंगे समाज के लोगों को मुख्यधारा में जोड़ेंगे।
सुचिता पण्डो 12वीं तक पढ़ाई की है और अभी बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। वर्तमान में उन्हें मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल विशेष पिछड़ी जनजातियों जातियों के लिए नौकरी देने की घोषणा की गई थी ।
जिसके तहत उन्हें सहायक शिक्षक के पद पर नौकरी मिली है वह बहुत खुश है। वह बताती है कि उनके माता-पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है खेती किसानी करते हैं। लेकिन मुख्यमंत्री के पहल से उन्हें नौकरी मिल गया है । उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापन किया है।
[metaslider id="347522"]