HDFC बैंक में लगी भीषण आग, फर्नीचर सहित लाखों के दस्तावेज जलकर खाक

दुर्ग ,11 जून । एचडीएफसी बैंक की शाखा में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। इससे पहले कि किसी को पता चलता आग की चपेट में आकर बैंक में रखे दस्तावेज, फर्नीचर सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि शाखा में रखे कैश को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आशंका है कि शार्ट सर्किट के चलते हादसा हुआ है। मामला पाटन थाना का है।

जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि बैंक की शाखा में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को रवाना किया गया था। जब तक टीम पहुंची आग काफी फैल चुकी थी। दमकलकर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान पानी के साथ ही फोम का भी इस्तेमाल किया गया। आग के चलते बैंक शाखा में लगे तीन बड़े व छोटे एसी, प्रिंटर, पासबुक प्रिंटर, छह चेयर, कस्टमर एग्जीक्यूटिव डेस्क, फॉलसीलिंग सहित अहम दस्तावेज जल गए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]