Raipur Crime :चोरी की घटना को अंजाम देने वाला विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक गिरफ्तार

रायपुर ,11 जून । प्रार्थी तपन कुमार बेहरा ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह देवेन्द्र नगर स्थित गुजरात गेस्ट हाउस पाटीदार भवन में रहता है। प्रार्थी दिनांक 03.06.2023 को गेस्ट हाउस का शटर गीराकर सो गया था तथा गेस्ट हाउस में ताला नही लगाया था, की प्रातः करीबन 04.00 से 07.00 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर गेस्ट हाउस के शटर को उठाकर कमरे अंदर प्रवेश कर प्रार्थी के पर्स में रखे नगदी रकम तथा मेज में रखे मोबाईल फोन, सैमसंग कम्पनी के टैबलेट एवं हाथ घड़ी को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 81/23 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर, घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. फुटेजो का अवलोकन कर प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। टीम के सदस्यों द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए चोरी की घटना में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक को गिरफ्तार कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर उसकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की सैमसंग कम्पनी का 01 नग टैबलेट, 01 नग मोबाईल फोन एवं 02 नग हाथ घड़ी जुमला कीमती लगभग 50,000/- रूपये जप्त कर अपचारी बालक के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार- विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।