नई दिल्ली । भारतीय टीम लंदन के द ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC का फाइनल मुकाबला खेल रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 विकेट पर 270 बनाकर ही दूसरी पारी घोषित कर दी थी। इसके जवाब में टीम इंडिया ने चौथे दिन के खेल समाप्क होने तक 3 विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं।
विराट कोहली (44) और अजिंक्य रहाणे (20) रन बनाकर नाबाद लौटे। भारतीय टीम को आखिरी दिन यानी आज जी के लिए 280 रनों की दरकार है। ऐसे में भारतीय टीम को विराट कोहली से बड़े स्कोर की उम्मीदें है। इस खिताबी मुकाबले के बीच विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे आईसीसी ने शेयर किया है। इस वीडियो में किंग कोहली बता रहे है कि कैसे उन्हें मोटिवेशन मिलता है।
दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान ये खुलासा किया कि वह टीम के एक ऐसे सदस्य बनना चाहते हैं जहां ड्रेसिंग रूम में बैठे बाकी खिलाड़ी बिना किसी डर के राहत की सांस लेते रहे कि वो क्रीज पर टिके हुए है। हाल ही में आईसीसी ने उनका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोहली बता रहे है कि वो इस समय बहुत खुश हैं।
कोहली ने कहा, ”पिछले कुछ सालों में उन्होंने करियर में उतार-चढ़ाव देखा। मैदान के बाहर बहुत सारी चीजें जो मैदान से भी ज्यादा लंबे समय तक चलती है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं फिर से अपनी पुरानी फॉर्म में वापस आ गया हूं, सभी फॉर्मेटों में मैं आनंद लेकर खेल रहा हूं। बस मेरे हाथ में बल्ला है और मैं टीम के लिए काम कर रहा हूं। ऐसा कुछ ही मैंने धोनी भाई के नेतृत्व में, फिर अपनी कप्तानी और अब रोहित भाई की कप्तानी में कर रहा हूं। मुझ पर कोई बोझ नहीं है। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं।”
इसके साथ ही किंग कोहली ने ये भी बताया कि उन्हें मोटिवेशन कैसे मिलता है। कोहली ने कहा,”जो बात मुझे सबसे ज्यादा प्रेरित करती है वह है कि मेरे पास टीम को जिताने के लिए भारत के लिए खेलने वाले मैच हैं और मुझे नहीं लगता कि खेल में इससे बड़ी कोई प्रेरणा है। मैं किसी भी गेम की हर सुबह उठता हूं, जिसे मैं इस विश्वास के साथ खेलता हूं कि मैं वह व्यक्ति बनने जा रहा हूं जो मेरी टीम को जिताने वाला है।”
बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल के चार दिन के मैच खेले जा चुके हैं। 444 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया को पांचवें दिन 280 रनों की जरूरत है। चौथे दिन के खेल खत्म होने पर कोहली और रहाणे नाबाद पवेलियन लौटे थे। ऐसे में इन दोनों बल्लेबाजों से फैंस और टीम को काफी उम्मीदें होगी।
[metaslider id="347522"]