Petrol Diesel Price Today : तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स

नई दिल्ली। Petrol Diesel Price Today : तेल कंपनियों ने सुबह छह बजे पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए हैं. देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई चेंजेज नहीं हुए हैं. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में पिछले कुछ समय से गिरावट जारी है. वहीं देश के कुछ शहरों में ईंधन की कीमतों में बदलाव देखा गया है.

आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।

जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत (Petrol Diesel Price)
आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई जैसे शहरों  में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं।

(पेट्रोल-डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में है।) 

किन शहरों में सस्ता और महंगा हुआ ईंधनदेश के कई शहरों में फ्यूल रेट्स में बदलाव देखा गया है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.79 और डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 89.82 रुपये प्रति लीटर है. गाजियाबाद की बात करें तो यहां पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल एक पैसे सस्ता होकर 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर पर है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]