स्कूल के बाहर कुल्फी खाने से 65 बच्चे फ़ूड पॉइज़निंग का शिकार, बेचने वाला पुलिस की गिरफ्त में

राजस्थान के अलवर जिले में गुरुवार शाम एक वेंडर की कुल्फी खाने से 65 बच्चे बीमार हो गए. सभी बच्चे राजगढ़ थाना क्षेत्र के खुर्द गांव के एक सरकारी स्कूल के छात्र थे. उन्होंने स्कूल के बाद सड़क किनारे एक विक्रेता से कुल्फी खाई थी.

कुल्फी खाने के बाद बच्चों को उल्टियां होने लगीं और पेट में दर्द होने लगा. उन्हें पास के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उनका इलाज विषाक्त भोजन के लिए किया गया. सभी बच्चों की हालत अब स्थिर हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कुल्फी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं. विक्रेता को हिरासत में लिया गया है और जांच की जा रही है.