जिले में शिविर के माध्यम से किया जा रहा पशुओं का टीकाकरण

सूरजपुर , 9 जून । कलेक्टर अग्रवाल के निर्देशानुसार व पशुधन विकास विभाग के उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. नरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन व एनजीजीबी नोडल अधिकारी डॉ. नृपेन्द्र सिंह के देख-रेख में जिले में संचालित 360 गोठानों में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाना है। जिसमें पशुओं के संक्रामक बिमारियों मुख्यत: एच.एस. बी.क्यू. बिमारियों से बचाव के लिए सघन टीकाकरण, बीमार पशुओं का उपचार, 01 वर्ष से कम उम्र के पशुओं को डिवर्मिंग, बाझ पशुओं का उपचार, विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार कार्य संपादित किया जाना है। 

इसी कडी में जिले में 1 जून से 09 जून 2023 तक कुल 167 गोठान ग्रामों में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अभी तक कुल 18417 एच.एस. बी.क्यू. संयुक्त वैक्सीन का टीकाकरण किया गया व 1289 पशुओं का उपचार तथा 5034 पशुओं का डिवर्मिंग तथा औषधि वितरण किया गया है। जिले में यह शिविर का अभियान पूरे जून माह तक चलेगा। पशुपालन विभाग जिले के सभी पशु पालकों से अपील करता है, कि जहां भी पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, शिविर स्थल पर अपने पशुओं को लाकर संक्रामक रोगों का टीकाकरण व बीमार समस्या ग्रस्त पशुओं का नि:शुल्क उपचार करायें।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]