Jharkhand Dhanbad coal mine collapse: झारखंड के धनबाद में आज (9 जून) को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) की एक खुली खदान का हिस्सा ढह गया। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोगों के फंसने होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि ये अवैध कोयला का खदान था। बचाव कार्य जारी है।
धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने कहा है कि एक शव बरामद हो गया है और कई मौतों की पुष्टि की जा रही है। हालांकि समाचार एजेंसी पीटीआई ने तीन मौतों की पुष्टि की है।
धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने कहा है कि हम बीसीसीएल की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। हम बीसीसीएल की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।”
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां अफरा-तफरी मची हुई है। सब-इंस्पेक्टर बिनोद उरांव ने कहा है कि खदान भौरा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। ऐसा लगता है कि अवैध खनन चल रहा था। हम मामले की जांच कर रहे हैं। अभी तक, हमारे पास मरने वालों की संख्या के बारे में कोई पुष्टि नहीं है।
[metaslider id="347522"]