मजबूत लोकतंत्र में अपनी भागीदारी दें युवा : CEO

धमतरी ,09 जून । जिले के कुरूद विकासखंड के ग्राम पंचायत कातलबोड़ में साहू समाज परिक्षेत्र बानगर द्वारा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए संचालित 40 दिवसीय निःशुल्क शैक्षिक एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् स्वीप गतिविधियो का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमति रोक्तिमा यादव ने मुख्य अतिथि की आसंदी से मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा मजबूत लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

स्वीप का प्रमुख उद्देश्य है निर्वाचन के दौरान सभी पात्र नागरिकों को मत देने और जागरूक निर्णय लेने एवं सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि-भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने का प्रमुख कार्यक्रम है। हम सदैव सिविल सोसायटी, संगठनों, मीडिया और कार्पाेरेट घरानों के साथ व्यापक रूप से संबंध का सुदृढ़ लोकतंत्र का निर्माण हासिल करने की अपेक्षा भी करते हैं। यहां तक कि हम लोगों से और अधिक प्रश्नों, सुझावों और सहभागिता की भी उम्मीद करते हैं।

स्वीप जिला नोडल अधिकारी ने यह भी कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहां हर एक नागरिक को अपनी राय देने का अधिकार है। यहां प्रत्येक नागरिक का फर्ज बनता है कि वह अपनी जिम्मेदारी को समझकर सही-सही मतदान करें। अक्सर देखा गया है कि मतदान के वक्त बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं जो मतदान नहीं करते हैं। बहुत सारे ऐसे लोग है जो मतदान का महत्व नहीं जानते, उन्हें भी समझाना आवश्यक है। हर व्यक्ति के लिए एक-एक वोट कीमती है। जिस व्यक्ति की उम्र 18 साल या उससे अधिक हो मतदान में हिस्सा ले सकता है। मतदान करने के लिए 18 साल की उम्र होना निहायत जरूरी है। अगस्त 2023 की तिथि में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदान करने लिए पात्र होंगे। ऐसे युवा मतदाता सूची में अपना नाम जरूर जुड़वायें।

सीईओ जिला पंचायत ने नोटा के इस्तेमाल के संदर्भ में बताया कि विधानसभा चुनावों में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में इनमें से कोई नहीं या नोटा बटन का विकल्प उपलब्ध रहता है। चुनाव के माध्यम से किसी भी उम्मीदवार के अपात्र, अविश्वसनीय और अयोग्य या नापसंद होने पर नोटा का प्रयोग कर सकते हैैं। निःशुल्क शैक्षिक एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर के समापन अवसर एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में श्रीमति यादव ने साहू समाज परिक्षेत्र के आसपास के बीस गांवों के लगभग 400 बच्चों एवं शिक्षक, पटवारी और कर्मचारी प्रकोष्ठ की उपस्थिति की सराहना की।

उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ’’ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है ’’ सभी पालकों से आग्रह करते हुए कहा कि अपने बच्चों खासकर बेटियों को बच्चों को जरूर पढ़ायें। आगे चलकर यही बच्चे जब अपने क्षेत्र में कामयाब हो जायें, तो यही जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। साहू समाज ने समर कैम्प के माध्यम से नई परंपरा की शुरूआत की है। उन्होंने उपस्थित आमजन से आग्रह किया कि मतदाता जागरूकता के लिए मजबूत लोकतंत्र में अपनी शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करें।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]