रायगढ़ ,09 जून । छत्तीसगढ़ सेकेंड वूमेन पावर मैच स्टेट लेवल बिलासपुर में सपंन्न हुआ। जो 2 जून से 4 जून तक चला। जिसमें करीब 13 जिलों से खिलाड़ी पहुंचे थे। रायगढ़ के किड्स ताइक्वांडो एकेडमी स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों ने भी इसमें हिस्सा लिया था। जहां रायगढ़ के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल प्रदर्शन करते हुए गोल्ड और सिल्वर मैडल हासिल कर रायगढ़ का नाम रोशन किया है। किड्स एकेडमी की टीम साइड से 18 बच्चों ने भाग लिया था। जिसमें गोल्ड मेडल की संख्या 15 है और सिल्वर मेडल की संख्या तीन है।
कोच विकास सिंह और लता श्रीवास के मार्गदर्शन में अनु आदित्य को गोल्ड मेडल, वानिया साहू गोल्ड मेडल, माही पटेल गोल्ड मेडल, कृतिका गोल्ड मेडल, वंशी साहू गोल्ड मेडल, लोकांचा पटेल गोल्ड मेडल, आभया गुप्ता गोल्ड मेडल, भार्गवी चैहान गोल्ड मेडल, रिया तिवारी गोल्ड मेडल, आलिया गुप्ता गोल्ड मेडल, वाची शर्मा सिल्वर मेडल, याशिका पटेल सिल्वर मेडल, मानसी पटेल सिल्वर मेडल, वर्णिका अग्रवाल सिल्वर मेडल, याचना सिल्वर मेडल, खुशी तिवारी ब्राउंस मेडल, निधि शर्मा ब्राउंस मेडल और स्तुति मेहर ने ब्राउंस मेडल हासिल किया।
[metaslider id="347522"]