प्लास्टिक प्रदूषण जागरूकता पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

रायगढ़ ,09 जून । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, रायगढ़ द्वारा प्लास्टिक प्रदूषण समस्या एवं निदान विषय पर जन-जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिसके तहत रंगोली, चित्रकला, लघु निबंध प्रतियोगिता शास.किरोड़ीमल कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ में आयोजित हुआ। जिसमें सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी सम्मिलित रहे।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को क्षेत्रीय अधिकारी, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल रायगढ़ द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया है। साथ ही प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र एवं फलदार पौधा वितरित किया गया। शास.किरोड़ीमल कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ की प्राचार्य प्रितिबाला बैस ने दैनिक जीवन में प्लास्टिक का उपयोग कम करने के संबंध में अपने विचार रखे।

विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय के वैज्ञानिक एस.के.धुर्वे, सहायक अभियंता प्रतिभा टोप्पो, कनिष्ठ वैज्ञानिक हिमश्वेता खाखा और सतीश पटेल तथा प्रो.अनिता पाण्डेय ने पर्यावरण संरक्षण के संबंध में अपने विचार रखें। महाविद्यालय व क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।