निजी भूमि पर किसान सागौन व नीलगिरी का करेंगे रोपण

नारायणपुर,05 जून  बीते दिनों मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना की वनमण्डलस्तरीय कार्यशाला का आयोजन वनमण्डल कार्यालय के प्रांगण में किया गया। इस कार्यशाला में समस्त उपवनमण्डलाधिकारी, समस्त परिक्षेत्र अधिकारी, कलस्टर प्रभारी, रोपण प्रभारी, प्रेरक एवं प्रत्येक कलस्टर के 10-10 हितग्राही उपस्थित रहे। कार्यशाला में मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत किसानों की निजी भूमि पर वृक्षारोपण कर ग्रामीणों की आय बढ़ाने के साथ-साथ छग में ग्रीन कव्हर बढ़ाने की एक महत्वाकांक्षी योजना है। विश्व वानिकी दिवस को उक्त योजना का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।

मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत जिला नारायणपुर के कुल 310 हितग्राहियों द्वारा अपने निजी भूमि 722.095 एकड़ में 634502 पौधों का रोपण करने हेतु सहमति पत्र प्रदान किये गये हैं। उक्त निजी भूमि में क्रमशः सागौन टिश्यू कल्चर – 4700, चंदन 684 तथा क्लोनल नीलगिरी 629118 पौधों का रोपण किया जाएगा। साथ ही ऐसे किसान जो अपने निजी भूमि में मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत पौधों का रोपण करना चाहते हैं वे अपने परिक्षेत्राधिकारी, परिक्षेत्र सहायक, परिसर रक्षक, प्रेरक के माध्यम से सहमति पत्र प्रस्तुत करें ताकि वर्षाऋतु 2023 में ही रोपण का कार्य करवाया जा सके, इस हेतु समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं हितग्राहियों को समझाइश दी गई।

मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के संबंध में सर्वप्रथम विजयन्त तिवारी, परिक्षेत्र अधिकारी, पश्चिम सोनपुर, राजेश कुमार साहू, परिक्षेत्र अधिकारी घौड़ाई नुरेन्द्र कुमार साहु, परिक्षेत्र अधिकारी बेनूर द्वारा तकनीकी रूप से समस्त कर्मचारी एवं हितग्राहियों को समझाइश दी गई। उप प्रबंध संचालक, उपवनमण्डलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के साथ-साथ लघु वनोपज क्रय करने हेतु समझाइश दी गई। अंत में वनमण्डलाधिकारी नारायणपुर संदीप बलगा द्वारा मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना से संबंधित जानकारी प्रस्तुत कर आभार व्यक्त किया गया।