जनचौपाल में कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

कवर्धा ,05 जून । कलेक्टर जनमेजय महोबे ने सोमवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल में जिले के नागरिकों से भेंटकर उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी। कलेक्टर ने एक-एककर जन चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे आमजनों से उनकी समस्यों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए एवं निराकरण के लिए आधिकारियों को निर्देशित किए। जन चौपाल कार्यक्रम में आज कवर्धा शहर वार्ड क्रमांक 14 निवासी श्रीमती सुभाषनी यादव ने आवासीय पट्टे के लिए आवेदन दिया।

कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को जांच कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्राम खमरिया के निवासियों ने खेत जाने वाले रास्ता को बंदकर देने के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदार को जांच कर निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पट्टा, नक्शा-खसरा, बंटवारा, नामांतरण, फौती आदि से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया तथा त्वरित निराकरण की मांग की। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।  



कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जन चौपाल में जिले के दूर-दराज से पहुंचे वनांचल, ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा के भीतर निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। सभी आवेदकों ने भी अपनी समस्या और मांगों से संबंधित आवेदन पत्र कलेक्टर को सौंपे। कलेक्टर महोबे ने ग्रामीणों के विभिन्न समस्या एवं मांगों से संबंधित आवेदन को गंभीरता से लिया और नियमानुसार निराकरण की बात कहीं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]