BILASPUR POLICE के अभियान “निजात” में सहयोगी बने संयुक्त राष्ट्र की बच्चों के लिए काम करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था यूनिसेफ एवं काउंसिल टू सिक्योर जस्टिस संगठन ने दूसरे दिन थानों का भ्रमण किया

अपराध एवं नशे में लिप्त बच्चों को अपराध और नशे की लत से बाहर कर मुख्यधारा में लाने हेतु सिविललाइन , सरकंडा थाने में की गई कॉउंसलिंग एवं जमीनी पहलू का अवलोकन किया

बिलासपुर, 02 जून। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, राजेन्द्र कुमार जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन संदीप कुमार पटेल (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक, कोतवाली सुश्री पूजा कुमार (भा.पु.से.) एवं उप पुलिस अधीक्षक, विशेष किशोर पुलिस इकाई सी.डी.लहरे एवं जिले के थाना प्रभारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में आज दिनांक 02.06.2023 को यूनिसेफ एव csj टीम द्वारा सिविल लाइन एव सरकंडा थानों के भ्रमण कर jj एक्ट से संबंधित प्रावधानों एव थाना की कार्यवाही का अवलोकन किया गया।

इसके साथ ही निजात अभियान के तहत लोगो की नशे से दूर रहने के लिए कॉउंसलिंग की गई। यूनिसेफ एवं csj की टीम ने नगर पुलिस अधीक्षक संदीप पटेल, पूजा कुमार के साथ jj एक्ट से संबंधित प्रावधानों पर समीक्षा की ताकि थाना स्तर पर इनका समुचित क्रियान्वयन किया जा सके।


इस भ्रमण में यूनिसेफ फॉर एवरी चाईल्ड एवं काउंसिल टू सिक्योर जस्टिस संगठन के सदस्य चेतना देसाई, गीतांजलि दस गुप्ता, निमिशा श्रीवास्तव, उर्वशी तिलक, कुहु एवं टीम उपस्थित रहे।