गुजरात में महसूस हुए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग, जानें कितनी रही तीव्रता

गुजरात के ऊना जिले में शुक्रवार सुबह-सुबह भूकंप की झटके महसूस किये गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है. बीते 25 मई को कच्छ जिले में शाम को भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3 मापी गई थी. भूकंप का केंद्र भचाऊ के पास था. भूगर्भविज्ञान  अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के मुताबिक शाम 6 बजकर 40 मिनट पर भूकंप आया था. इसका केंद्र जिले में भचाऊ से 19 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व में था. इस क्षेत्र में बीते 17 मई को भी भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 4.2 थी.