जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में मनाया गया सुपोषण चौपाल

जशपुरनगर ,01 जून । महिला बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुपोषण चौपाल मनाया गया और बच्चों के पालकों को पौष्टिक आहार के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही प्रतिदिन के खान-पान में हरी साग-सब्जियों को अधिक से अधिक से उपयोग करने की सलाह दी गई। सुपोषण चौपाल के तहत् कुपोषित बच्चों का वजन किया गया और उन बच्चों का विशेष ध्यान देकर सुपोषण की श्रेणी में लाने के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है।

इसी कड़ी में कांसाबेल विकासखंड के आंगनबाड़ी केन्द्र बथानटोली, पोंगरों, कुनकुरी विकासखंड के गिनाबहार, सुकबासुपारा, हर्राडाड़, आंगनबाड़ी केन्द्र कदमटोली, फरसाबहार विकासखंड के स्कूलपारा, बेलडीपा और पत्थलगांव विकासखंड के नाकापारा में सुपोषण चौपाल आयोजन किया गया और बच्चों का नियमित वजन, टीकाकरण व रेडी टू ईट फूड का उपयोग करने के लिए सलाह दी गई। साथ ही सभी पालकों को अपने घरों में पोषण वाटिका बनाकर उसमें  हरी साग-भाजी लगाने और प्रतिदिन भोजन के साथ सेवन करने की समझाईश दी गई।