लंबित प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाएं : कलेक्टर

कोरिया ,01 जून  कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने गुरुवार को जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में  राजस्व अधिकारियों की बैठक ली जिसमें उन्होंने राजस्व के विभिन्न प्रकरणों और उनके निराकरण पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में कलेक्टर ने पेंडिंग प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निराकरण में तेजी लाने  तथा ई-कोर्ट में अनिवार्य रुप से पंजीयन कराए जाने के निर्दश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप राजस्व प्रकरणों का समयसीमा में निराकरण कर आम जन की मदद करें। बैठक में नक्शा विहीन खसरों की जानकारी लेते हुए नक्शा अद्यतीकरण किए जाने कहा गया । इस दौरान अविवादित व विवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, और व्यपवर्तन के दर्ज, निराकृत और लंबित प्रकरणों पर विस्तार से जानकारी ली गई।  



बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए राजस्व अधिकारी अभी से सभी तैयारियों में लग जाएं। मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि अपने अधीनस्थों, राजस्व निरीक्षकों तथा पटवारियों को कड़ाई से समय सीमा में काम करने निर्देशित करें। इस दौरान राजस्व से संबंधित अपील, पुनरीक्षण, डायवर्सन, बंदोबस्त त्रुटि सुधार, विवादित नामांतरण, अविवादित नामांतरण, अभिलेख सुधार, विवादित-अविवादित खाता विभाजन, आबादी सर्वे निपटारा, अतिक्रमण, भू-अर्जन, आबादी पट्टा वितरण, भूमि अर्जन, भूमि आबंटन, जवाब दावा सहित अन्य राजस्व प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई।बैठक में संयुक्त कलेक्टर अनिल सिदार, एसडीएम बैकुंठपुर श्रीमती अंकिता सोम, एसडीएम सोनहत अमित सिन्हा सभी तहसीलदार तथा राजस्व सम्बन्धी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।