विशेष तम्बाकू निषेध सप्ताह सह जनजागरूकता कार्यक्रम 4 जून तक

जशपुरनगर,30 मई  मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रंजीत टोप्पो के निर्देशन व जिला कार्यक्रम अधिकारी, एन.टी.सी.पी. डॉ धीरेंद्र कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर 29 मई से 04 जून 2023 तक तम्बाकू के दुष्प्रभावों व तम्बाकू उत्पादों यथा (खैनी, बीड़ी, गुटखा, सिगरेट, इत्यादी) के सेवन से होने वाली घातक बिमारियों के प्रति जन सामान्य में जन जागरूकता लाने व इसके उपयोग के प्रति लोगों को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर विशेष तम्बाकू निषेध सप्ताह सह जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

जिसके तहत् आज जिला अस्पताल के प्रांगण से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों तथा शासकीय जी.एन.एम. प्रशिक्षण केंद्र में अध्ययनरत छात्राओं की ओर से जन सामान्य में तम्बाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले घातक बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जनसामान्य व तम्बाकू उत्पाद विक्रेताओं को तम्बाकू नियंत्रण कानून (कोटपा एक्ट-2003) में विहित धाराओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कोटपा एक्ट-2003 जागरूकता रथ को मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से हरी झंडी दिखाकर जशपुर जिले के समस्त विकासखंडों में भ्रमण के लिए रवाना किया गया। कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ धीरेंद्र कुमार अग्रवाल की ओर से बताया गया की कोटपा एक्ट-2003 जागरूकता रथ के जिले में भ्रमण का उद्देश्य जन सामान्य में अमानक तम्बाकू उत्पादों पर नियंत्रण व तम्बाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले कैंसर जैसे घातक बीमारियों के प्रति लोगों में जागरूकता लाना है।