रतबा ग्राम में 84 लोगों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड

जशपुरनगर ,30 मई । कलेक्टर मित्तल के निर्देश में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के छूटे लोगों को प्राथमिकता से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। कलेक्टर ने जिले में शत् प्रतिशत आयुष्मान कार्ड जारी करने के निर्देश दिए है। इसी कड़ी में नगर पंचायत बगीचा के उप स्वास्थ्य केन्द्र गुरम्हाकोना अंतर्गत् रतबा ग्राम के कुल 84 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है।

साथ ही ईलाज के दौरान आयुष्मान कार्ड से लाभ लेने के लिए सलाह दी गई। स्वास्थ्य विभाग के टीम की ओर से जिले में शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निरंतर शिविर, स्वास्थ्य केन्द्रों, ग्राम पंचायत में डोर-टू-डोर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। ताकि लोगों को शासन की योजना का लाभ मिल सके।