NCVT, MIS पोर्टल में बाह्य परीक्षक के लिए आवेदन आमंत्रित

धमतरी ,29 मई । सीटीएस के तहत अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा जुलाई 2023 के विषय-प्रायोगिक की परीक्षा आगामी 3 से 7 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। प्राचार्य एवं जिला नोडल अधिकारी आईटीआई कुरूद ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा के लिए नियुक्त किए जाने वाले प्रायोगिक परीक्षकों को एनसीव्हीटी एमआईएस पोर्टल में पंजीकृत होना और प्रायोगिक परीक्षा के मूल्यांकन के लिए नियुक्त किए जाने वाले परीक्षक की न्यूनतम तकनीकी योग्यता संबंधित इंजीनियरिंग/नॉन इंजीनियरिंग क्षेत्र में डिप्लोमा होना अथवा एनटीसी योग्यता वाले इंस्ट्रक्टर, जिनकी कम से कम तीन साल की शिक्षकीय अनुभव हो, अनिवार्य है। बाह्य परीक्षक के लिए मानदेय 75 रुपए प्रति परीक्षार्थी निर्धारित किया गया है।

जिले के धमतरी स्थित आईटीआई में कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा), कम्प्यूटर हार्डवेयर एंड सिस्टम मेंटेनेंस (सीएचएनएम), मैकेनिक डीजल (डीएम), स्टेनो (हिन्दी/अंग्रेजी), वेल्डर, विद्युतकार, इन्फॉरमेशन टेक्नॉलॉजी, फिटर, इन्फॉरमेशन कम्यूनिकेशन टेक्नॉलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस, ड्राइवर कम मैकेनिक, सिविंग टेक्नॉलॉजी के लिए ऑनलाइन पंजीयन किया जा सकता है। इसके लिए वेबसाईट NCVT MIS Portal में मेन्यूबार के तहत एक्जामिनर कॉलम में रजिस्ट्रेशन ऑप्शन के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]